Saturday, August 2, 2014

शून्य

शून्य

शून्य इतना बड़ा हो गया

 की सब शून्य हो गया

किसी संख्या में लगा दो शून्य

संख्या बड जायेगी

किसी इंसान को कह दो शून्य

वो ख़तम हो जाएगा

शून्य तो शून्य है

इंसान ही उसे इधर उधर लगाता है

और शून्य की कीमत

अपनी मर्ज़ी से घटाता बढाता है

शून्य ने कब किसी को

शून्य किया है

इंसान ने ही शून्य को

शून्य किया है

शून्य की कीमत नहीं जानी

बस शून्य को

अपनी मर्ज़ी से प्रयोग किया है 

2 comments:

  1. सही कहा आपने सखी ...........तभी तो मीना शून्य हो गई

    ReplyDelete