Sunday, July 17, 2022

ICHIBUN ईचीबुन




 आज सुबह से सोच रही थी पोस्ट डालने के लिये । दस बार फोन उठाया और रख दिया। शब्द ही नहीं मिल रहे थे लिखने के लिये, फिर सोचा जो मन में है वैसे का वैसा ही पोस्ट में उतार देती हूँ । दरअसल कल ख़ुशख़बरी आई कि बड़े बेटे की बुक ( वो पाइलट है )और अब उसने बुक भी लिखी है) Notion Press Publishing  से छपी है amazon.in पर भी उपलब्ध हो गई है । बुक की तारीफ़ जापान वालों ने तो की है, नासा से भी शुभकामना संदेश प्राप्त हुआ है, जो अभी आप के साथ सांझा करती हूँ । मैं तो बस यही सोचे जा रही थी कि ये कब इतना बड़ा हो गया, जिसे मैंने लिखना सिखाया था उसने आज बुक लिख डाली। छोटे बेटे ने भी 17 साल की उम्र में लिखी थी । ये शुरू से ही पाइलट बनना चाहता था और आप सब की शुभकामनाओं से बन भी गया । लेकिन इसने अपनी जॉब के साथ साथ समय निकाल कर किताब की रचना कर डाली। कल से इतने बधाई संदेश आ रहे हैं । आप सब से भी निवेदन है कि amazon से ले कर ज़रूर पढ़िए और अपने रिव्यू भी ज़रूर डालें जिससे बेटे का उत्साह वर्धन होगा । बुक का नाम है इचीबुन


Ichibun 


"इचिबुन मानवीय कारकों और त्रुटि शमन की एक बहुत ही रोचक खोज है जिसे सरल तरीकों से समझाया गया है जिसे कोई भी समझ सकता है और लागू कर सकता है।"


  - रेबेका च्यूट, पूर्व नासा अनुसंधान वैज्ञानिक


  "सभी फ्रंट-लाइन कर्मचारियों, प्रबंधकों और मालिकों के लिए अनुशंसित पढ़ने और जो अपनी व्यावसायिकता, दृष्टिकोण और निर्णय लेने की शैली विकसित करना चाहते हैं।"


  - संकट प्रबंधन के लिए सुकुबा अनुसंधान संस्थान (जापान)


 


  समस्याओं से बचने, खतरों की पहचान करने और त्रुटियों को प्रबंधित करने का जापानी तरीका सीखें।


  चाहे व्यवसाय में हो या तकनीकी क्षेत्र में, यह पुस्तक आपके क्षेत्र में समस्याओं को प्रबंधित करने और उनसे बचने के लिए आपका मार्गदर्शक है।


  जापानी विमानन और अन्य जापानी व्यावसायिक क्षेत्रों की वास्तविक घटनाओं पर आधारित उनतालीस लघु कथाओं में खुद को विसर्जित करें और सीखें।


  -एक पेज एक दिन समस्या दूर रखता है।


  - बेहतर निर्णय लेने के लिए पांच प्रमुख मंत्र।


“Ichibun is a quite interesting exploration of human factors and error mitigation explained in simple ways that anyone can understand and apply.”


–        Rebecca Chute, Ex-NASA Research Scientist


“Recommended reading for all front-line employees, managers, and bosses and those who want to develop their professionalism, attitude, and decision-making style.”


–        Tsukuba Research Institute for Crisis Management (Japan)


 


Learn the Japanese way of avoiding problems, identifying threats and managing errors.


Whether in the business or technical field, this book is your go-to guide for managing and avoiding problems in your area.


Immerse yourself in and learn from forty-nine short stories based on actual events from Japanese aviation and other Japanese business fields.


-ONE PAGE A DAY KEEPS THE PROBLEM AWAY.


-FIVE KEY MANTRAS FOR BETTER DECISION MAKING.


Ichibun: The Secrets of Japanese Precision

https://amzn.eu/d/5yHyWRI 


Ichibun: The Secrets of Japanese Precision

https://amzn.eu/d/5yHyWRI


https://www.amazon.in/dp/B0B69BVQJW/ref=cm_sw_r_awdo_79GQXA1T3RYJYNVDE8YC_0?fbclid=IwAR2mNT9DRKKjvzjYdIIiuNfRu_UX6SWCz_qCjZAIElwAPceNkbV4FwZFhYQ&fs=e&s=cl


Wednesday, November 3, 2021

बधाई और निवेदन

 दीपावली की बहुत बहुत बधाई 

कल दिवाली है यानि दीपावली यानि दीपों की  क़तार । सब के ख़ुशियों के दीप सदा जगमगाते रहें और प्रेम संबंध बढ़ाते रहें।यही दुआ है भगवान से। दिवाली के पटाखे दिलों में छुड़ायें और प्रेम बढ़ायें। दिखावे के जीवन का परित्याग करें पटाखों की तरह, प्यार और स्नेह के दीये जलायें पर्व की तरह।

रमा शर्मा, जापान 

hindikeegoonj@gmail.com