
समय बदलता है
जीवन को बदलता है
जीवन फिर भी चलता है
रूकती घड़ियाँ हैं
समय नहीं रुकता
मरता इंसान है
जीवन फिर भी चलता है
समय समझाता है
जीवन नासमझ है
ठोकर इंसान खाता है
जीवन फिर भी चलता है
ऋतुएं बदलती हैं
रिश्ते बदल जाते हैं
जीवन फिर भी चलता है
रुकना मौत है
मौत इंसान को आती है
समय को नहीं
जीवन को नहीं
समय फिर भी चलता
जीवन फिर भी चलता है
Sahi kaha mom
ReplyDeleteइसी का नाम जीवन है।
ReplyDeleteआभार
Deleteआभार
ReplyDelete