आज का सच
जिन्हे जीवन माना
पल पल जिये मरे
वो ही औलाद बड़ी होकर
छोड़ देती है
पल पल जीने मरने को
कौन समझता दर्द बूड़ो का
जब अपना समय आता है
तो गुज़रा जमाना याद आता है
याद आती हैं तब गलतियाँ अपनी
पछताना ही तब किस्मत बन जाता है
गर समय पर दे दो आदर बड़ों को
देखो समय आपको कितना आदर दिलवाता है
आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 18-05-2016 को चर्चा मंच पर चर्चा - 2347 में दिया जाएगा
ReplyDeleteधन्यवाद
आभार दिलबाग जी
ReplyDelete