Thursday, March 5, 2015

वक्त का पहिया और रंग


   
    इक समय ऐसा भी था
जब हम दूर थे एक दूसरे से
एक दूसरे को रंग न लगा पाने पर मजबूर थे
फिर वक्त का पहिया चला 
और इक समय ऐसा भी आया
जब हम दोनो खूब रंगो से खेले जीवन में 
एक दूसरे के तन मन को भिगो दिया रंगो से
फिर वक्त का पहिया चला
हम फिर से दूर हो गये
रंग न लगा पाने को मजबूर हो गये
फासले इतने हो गये कि
रंग सभी बेरंग हो गये
वक्त सभी का बदलता है
ये सोचने को मजबूर हो गये
न जाने अब कब 
वक्त का पहिया फिर से चलेगा
और हमें रंगो से भरेगा
आज तो रंग भी उदास हैं
तुझसे मिलने की बस आस है
न जाने कब आस टूट जाये
न जाने कब ये सांस टूट जाये
ये रंगो भरी होली यूं ही बेरंगीन रह जाये
जल्दी आ कर वक्त को दिखा दो
मुझे रंगो से सजा कर वक्त को हरा दो 

No comments:

Post a Comment