Thursday, June 26, 2014

समय

समय


समय बहुत बलवान होता है
अगर ये आप के साथ है
तो आपकी हर बात
सही ही मानी जायेगी
आप मिट्टी को भी छूयेंगे
वो सोना बन जायेगी...
और अगर समय ने
आपका साथ छोड़ दे तो
आपकी सही बात भी
सब को गलत लगेगी
आप सोने को भी छूओगे
वो मिट्टी हो जायेगा
समय को सदा पास रखना है तो
समय के साथ चलिये
न उससे आगे
न उससे पीछे
साथी का साथ सब देते हैं
तो समय भी साथ देगा
समय कभी किसी का दोस्त नही होता
समय कभी किसी का दुश्मन नहीं होता
समय तो बस समय है
हम अपने हिसाब से उसे
अच्छे या बुरे का नाम दे देते हैं
अपने मन से चलना कौन नही चाहता
लेकिन हमें मन के साथ नही
समय के साथ चलना है
अगर देखें कि हमारी ठीक बात भी
सब गलत कह रहें हैं
तो हम हम समय से पीछे रह गये हैं
और अगर हमारी गलत बात भी
सब ठीक कहते हैं तो
हम समय से कुछ आगे निकल गये हैं
समय के साथ चलना आसान नही
समय का साथ देना भी कठिन है
समय की कद्र कर लो
समय आपकी कद्र बढ़ा देगा..
 

13 comments:

  1. आपकी लिखी रचना शनिवार 28 जून 2014 को लिंक की जाएगी...............
    http://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!

    ReplyDelete
  2. सच में समय के साथ चलना बहुत आवश्यक है..बहुत सार्थक रचना...

    ReplyDelete
  3. बहुत जटिल है समय के साथ चलना ,समय जो हर तरफ बढ़ता है , हर तरफ चलता है , जो उसकी रफ़्तार को पहचान गया वह ही उस पर विजय भी पा गया बेहतर रचना

    ReplyDelete
    Replies
    1. हार्दिक आभार डॉ महेन्द्रग जी

      Delete
  4. समय के साथ चलना बहुत आवश्यक है

    ReplyDelete