समय बहुत बलवान होता है
अगर ये आप के साथ है
तो आपकी हर बात
सही ही मानी जायेगी
आप मिट्टी को भी छूयेंगे
वो सोना बन जायेगी...
और अगर समय ने
आपका साथ छोड़ दे तो
आपकी सही बात भी
सब को गलत लगेगी
आप सोने को भी छूओगे
वो मिट्टी हो जायेगा
समय को सदा पास रखना है तो
समय के साथ चलिये
न उससे आगे
न उससे पीछे
साथी का साथ सब देते हैं
तो समय भी साथ देगा
समय कभी किसी का दोस्त नही होता
समय कभी किसी का दुश्मन नहीं होता
समय तो बस समय है
हम अपने हिसाब से उसे
अच्छे या बुरे का नाम दे देते हैं
अपने मन से चलना कौन नही चाहता
लेकिन हमें मन के साथ नही
समय के साथ चलना है
अगर देखें कि हमारी ठीक बात भी
सब गलत कह रहें हैं
तो हम हम समय से पीछे रह गये हैं
और अगर हमारी गलत बात भी
सब ठीक कहते हैं तो
हम समय से कुछ आगे निकल गये हैं
समय के साथ चलना आसान नही
समय का साथ देना भी कठिन है
समय की कद्र कर लो
समय आपकी कद्र बढ़ा देगा..
आपकी लिखी रचना शनिवार 28 जून 2014 को लिंक की जाएगी...............
ReplyDeletehttp://nayi-purani-halchal.blogspot.in आप भी आइएगा ....धन्यवाद!
हार्दिक आभार यशोदा जी
Deleteहार्दिक आभार , ज़रूर
ReplyDeleteसच में समय के साथ चलना बहुत आवश्यक है..बहुत सार्थक रचना...
ReplyDeleteहार्दिक आभार कैलाश जी
Deleteसमय बड़ा बलवान !
ReplyDeleteआभार वाणी जी
Deleteबहुत जटिल है समय के साथ चलना ,समय जो हर तरफ बढ़ता है , हर तरफ चलता है , जो उसकी रफ़्तार को पहचान गया वह ही उस पर विजय भी पा गया बेहतर रचना
ReplyDeleteहार्दिक आभार डॉ महेन्द्रग जी
Deleteसही
ReplyDeleteआभार
Deleteसमय के साथ चलना बहुत आवश्यक है
ReplyDeleteआभार संजय जी
Delete