Wednesday, November 3, 2021

बधाई और निवेदन

 दीपावली की बहुत बहुत बधाई 

कल दिवाली है यानि दीपावली यानि दीपों की  क़तार । सब के ख़ुशियों के दीप सदा जगमगाते रहें और प्रेम संबंध बढ़ाते रहें।यही दुआ है भगवान से। दिवाली के पटाखे दिलों में छुड़ायें और प्रेम बढ़ायें। दिखावे के जीवन का परित्याग करें पटाखों की तरह, प्यार और स्नेह के दीये जलायें पर्व की तरह।

रमा शर्मा, जापान 

hindikeegoonj@gmail.com


1 comment: