बस जै जै कार या तस्वीरे लगा लो फेसबुक पर इतनी ही देशभक्ति रह गई है, इतना कर के सब संतुष्ट हो जाते हैं कि हम भी देशभक्त हैं वरना हर जगह धोखा, मौका परस्ती ही है, राजनीति आज सब गंदी जगह बन कर रह गई है, आज के नेता क्या खा कर इन देश भक्तो का सामना करेंगे , किस मुंह से इनकी तस्वीरों पर फूल मालायें चड़ायेंगे, लेकिन करेंगे सब तरह की नौटंकी बाज़ी , कोई मौका नहीं छोड़ेंगे वोट बटोरने का और देशवासी फेसबुक पर ही हो हल्ला कर के भारत को अखंड भारत बना लेंगे लेकिन क्या वास्तव में भारत अंखड बन रहा है या खंड खंड होता जा रहा है, यहाँ तक कि साहित्य में भी गंदी राजनीति का प्रवेश हो चुका है, नेता जी जैसे देशभक्त अपना खून बना कर देश को आज़ाद करवा कर चले गये और पीछे रह गये सिर्फ सौदेबाज़ , जो हर चीज़ का सौदा करते हैं , कोई मौका हाथ से नही जाने देते जिससे उन्हे फायदा होता हो, उनकी सौदेबाजी से कोई आहत हो तो हो लेकिन चोला तो देशभक्ति का है,
बदलो चोला और अगर देशभक्ति का कुछ अंश भी बाकि है आप के अंदर तो देश के लिये सच में कुछ कर के दिखाओ वरना नारे न लगाओ ....... जय हिन्द ...... रमा
आपकी इस पोस्ट को आज की बुलेटिन ब्लॉग बुलेटिन - नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती और रहस्य में शामिल किया गया है। कृपया एक बार आकर हमारा मान ज़रूर बढ़ाएं,,, सादर .... आभार।।
ReplyDeleteसादर आभार
Deleteआपके विचारों से पूर्ण सहमत हो। नेताजी को शत शत नमन।।
ReplyDeleteनेताजी से जुड़ी 100 सीक्रेट फाइलों को भारत सरकार ने सार्वजनिक किया
सादर आभार
Deleteसादर आभार
ReplyDelete