Pages

Thursday, December 24, 2015

बड़े दिन की शुभ कामनायें


  
  रातें छोटी हो जायेंगी
दिन फिर लंबे हो जायेंगे
इस बदलाव पर दुनिया में 
कुछ लोग खुश होंगें 
और कुछ फिर से उदास हो जायेंगें
नहीं कटेंगे जब लंबे दिन
कुछ दोस्त कुछ बिछड़े संगी साथी
हर पल बहुत याद आयेंगे
बदलाव ही जिंदगी है
जो समझ इसे जायेगा
सुख भरे दिन बितायेगा

No comments:

Post a Comment