Pages

Sunday, February 1, 2015

कुछ पल

कुछ पल

कुछ क्षण
कुछ पल
कभी मिलें
खुद के लिए
तो जी लें ...

सारी उमर
कुछ ही पलों में
न रहे शिकवा
न कोई गिला
सब मिट जाएँ
कुछ ही क्षण में
बस
कुछ ही पल
बस कुछ ही पल
खुद के लिए

ज़माने ने
छीन लिए
सब पल
काश
मैं जी सकूँ
अपनी जिंदगी के
कुछ पल
कुछ क्षण

No comments:

Post a Comment