Pages

Sunday, January 25, 2015

ये कैसी आज़ादी

जय हिन्द

देश हुआ था जब आजाद पर
नियम थे विदेशियों के ही
बने नियम तब जा कर 
हुआ छुटकारा विदेशियों से
आज कदम कदम  पर
वोही नियम टूट रहे हैं
हर मोड़ पर अपने ही अपनों को लूट रहे है
कैसी आज़ादी पायी है हमने
कैसा गणतंत्र देश बनाया है
इससे तो अच्छे थे तब हम
जब गुलाम थे विदेशियों के
दिल में ये भ्रम तो था की
गैर हम को लूट रहें है
अपने होते तो ये हाल ना होता हमारा
राज होता देश पर अपना
कोई हाथ ना लगता बहु बेटियों को
आज सब को सब कुछ भूल गया
अपना ही अपने का दुश्मन बन गया है
अपने पराये हो कर रह गए हैं
परायों को अपना मान रहे हैं
जिन विदेशियों को निकला था
शहीदों ने दे कर कुर्बानियां
आज उन्ही के स्वागत में
घर घर हो रही हैं तयारियां
अपनों की सुरक्षा को भूल कर
विदेशियों की सुरक्षा में
रात दिन एक हो रहा है
आज बाड़ ही खेत को खा रही है
ये कैसी आज़ादी दिनों दिन आ रही है
बस दिखावा रह गया है
वरना हर कोई फिर से गुलाम हो गया है
जय हिन्द

2 comments:

  1. देश के ऐसे हालात के लिए हम सभी और आज की व्यवस्था ही जिम्मेवार है ...

    ReplyDelete
    Replies
    1. आप से सहमत हूँ ....आभार दिगंबर जी

      Delete