Tuesday, July 29, 2014

तीज

तीज
तीज आई
खुशियाँ लाई
लहराई उंमगे
पूजा करने आई
सब सुहाहगने
सब की मांग भरी...
गोद हरी रखना
यही चाहूं मैं
तुझसे भगवान
न हो कोई उदास
है त्यौहार खुशियों का
सब को देना खुशी
मेरे भगवान
मनायें हर साल
हर सुहागन
खुशियों भरी
सुहानी तीज
तेरा आशीष हो
मिले प्यार भरा
सुखी संसार
यही आशीष
देना भगवान
तीज की शुभ कामनायें
 

 

2 comments: