Saturday, March 17, 2012

खवाबो के महल

खवाबो के महल

सपनो के नगर

थोड़ा सा बचपन

थोड़ी जवानी

किधर गये सब

ना मिलें ढूढँने पर भी

क्या वो ही था उनका

छोटा सा सफर

अब अधेंरी काली राते

डराती हुई सब बाते

ना कोई साया संग

ना कोई हमसफर

क्या यही है अब जिंदगी

और इस जिंदगी का सफर

तो नही चाहिए ऐसी जिंदगी

नही चाहिए ऐसे खवाब

यही है जीना तो

ऐसे ही जी लेंगे

ना रोयंगे अब

सब आंसू पी लेंगे

यूंही काट लेंगे

जिंदगी का सफर

नही ढूंढेगे कभी

खवाबो के महल

सपनो के नगर

6 comments:

  1. ना कोई साया संग

    ना कोई हमसफर

    क्या यही है अब जिंदगी

    और इस जिंदगी का सफर

    तो नही चाहिए ऐसी जिंदगी

    नही चाहिए ऐसे खवाब



    wow rama jee kya likh dala.......yehi to hein jindgi..akeli tanah

    ReplyDelete
  2. दिल को छू लेने वाली रचना ................

    ReplyDelete
  3. sapnon ki mahal mem kabhi jyada surakshit mehsoos hota hai...

    ReplyDelete
    Replies
    1. सपनो के महल तो दिल की दीवारो से बनते है .... वो जिंदगी को खुशियो का साया देते हैं....

      Delete