Pages

Thursday, June 18, 2015

दोस्ती



   बहुत इंतज़ार के बाद चाँद आया
काले बादल साथ में ले आया
ढक ली सारी खूबसूरती बादलों ने 
चाँद को दागदार कह अपना काफिला आगे बढ़ाया
रह गया अकेला उदास चाँद
पुराने साथी तारों ने ही दोस्ती का फर्ज निभाया
अब बादल आते हैं चले जाते हैं
चाँद और तारों की दोस्ती तोड़ नही पाते हैं

No comments:

Post a Comment