Pages

Wednesday, October 22, 2014

शुभ दीपावली


  
    याँ बड़ जायें हद से तो शब्द गुम हो जाते हैं

बिना शब्दो के सिर्फ अहसास ही रह जाते हैं

मेरे दिल के सब अहसास मेरे दोस्तो के लिये

मुबारक हो सब को दिवाली , 

सभी के घर आयें खुशियाँ

घर घर दिये जलें घी के 

ये पर्व हो मनभावन

खुशियाँ ही खुशियाँ हो , 

जले हर दिया दिल की खुशी के साथ

मेरे सभी मित्रों को दिवाली की हार्दिक 

शुभ कामनायें

No comments:

Post a Comment