Pages

Thursday, October 2, 2014

दसहरा

जीत

बुराई पर सच्चाई का प्रतीक  दसहरा

हर वर्ष ये दिन हमें याद दिलाये

सच्चाई की जीत होती ही है देर सवेर

मत हारना झूठ के हाथों कभी भी

झूठ के रावन को एक दिन मरना होता है

सच के राम के हाथों ही

देर से ही सही लेकिन जीत होती है सच्चाई की

जितना भी छुपा लो सच को

जीतती है सदा अच्छाई ही

दसहरा की सभी प्रिय मित्रों को बहुत बहुत बधाई

No comments:

Post a Comment