Pages

Sunday, April 6, 2014

वक़्त

वक़्त
 
वक़्त से बड़ा कोई गुरु नहीं

वक़्त से अच्छा कोई मरहम नहीं

जो वक़्त समझाता है

वो कभी नहीं भूलता

वक़्त को वक़्त दो

वक़्त सब समझा देगा 
 
 
 

13 comments:

  1. वक्त का हर शैय गुलाम

    ReplyDelete
  2. सलाम। बहुत दिनों बाद ब्लॉग पर आया हूं। व्यस्तताओं और उलझनों में फंसा मन आपकीकविता में इस कदर उलझ गया कि खुद को भूल गया। बहुत ही अच्छी कविता। बधाई।

    ReplyDelete
  3. बहुत सही कहा आपने

    ReplyDelete