शीतल करना घर द्वार
माँ कर देना शीतल छाया
देरे द्वारे आऐं हैं
सब पर दया दृष्टी दरदसाओ
रखना कृपा का सर पर हाथ
तेरे द्वार आऐं हैं
तू ही लेना सब संभाल
भूल चूक को करना क्षमा
तेरे द्वारे आऐ हैं
हाथ देकर अपना रक्षा करना
अपने बच्चों को गले लगाना
तेरे द्वारे आऐ हैं
करना शीतल छाया सदा
तेरे द्वारे आऐ हैं
कभी क्रोध ना करना तुम
जगत जननी हो तुम माँ
तुम ही रास्ता दिखाना माँ
तेरे द्वारे आऐ हैं
सौभाग्य देना माँ
रखना कृपा का हाथ सदा
हम पापी नादान हैं
तू माँ है हमारी
तेरे द्वारे आऐ हैं
तुझ से ही हर आशा हमारी
पूरी करना सब मनोकामना
तेरे द्वारे आऐ हैं
जै शीतला माँ
करना शीतल छाया सदा
No comments:
Post a Comment